दीपावली उत्सव .. सत्संग आश्रम , दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान पंत विहार सहारनपुर

Spread the love

सतीश सेठी /ब्यूरोचीफ /सनसनी सुराग न्यूज़ /सहारनपुर

दीपावली उत्सव .. सत्संग आश्रम , दिव्य ज्योति जाग्रति  संस्थान पंत विहार सहारनपुर
सहारनपुर दिव्ये ज्योति जाग्रति संस्थान पंत विहार आश्रम मे आज दीपावली का पर्व बहुत ही सुंदर ढंग से मनाया गया ! श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री अम्बालिका भारती जी ने दीपावली के उत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया की यु तो हर मांनव बाहर से तो इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मना रहा है एक होती है बाहर की दीवाली ,

 

 

जो प्रकाश हम बाहर से कर रहे है और एक होती है भीतर की दीवाली !जो प्रकाश हमारे अंदर विधमान है इसे अपने अंतर मे किस प्रकार जगमग करे ! इसके लिए हमे एक पूर्ण संत की शरणागति होना पड़ेगा जो हमें हमारी भृकुटि के मध्ये स्थित परमात्मा के तत्व रूप का दर्शन करा देंगे और उस आलोकिक प्रकाश को हम सदा सदा के लिए जान लेंगे !

 

 

 

गुरुदेव श्री आशुतोष जी महाराज इसी बह्रम ज्ञान को आज जनमानस को प्रदान कर रहे है ! बह्रम ज्ञान को प्राप्त करने के पश्चात जब एक इंसान ध्यान की गहराइयो मे उतरता है तो अनेको प्रकार की दिव्ये अनुभूतियों का अनुभव करता है और अपने आप को गौरान्वित महसूस करता है की यदि आज मेरे पास पूर्ण संत आशुतोष महाराज जी ना होते तो मेरा अपना कोई अश्तित्व नहीं होता ! साध्वी सुश्री सोमप्रभा भारती जी ने बहुत से सुन्दर भजनो का गायन किया और सभी संगत ने भजनो पर नृत्ये करके गुरु महाराज जी दरबार मे अपनी हाजरी लगाई ! अंत मे गुरु महाराज जी की पावन आरती के साथ पर्व का समापन हुआ !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *