उत्त्तरकाशी में आज शाम लदाडी के पास एक गुलदार सड़क पर घूमता CCTV कैमरे में कैद हुआ है। लदाडी निवासी रविकांत सती के घर पर लगे CCTV कैमरे में तसवीरें कैद हुई हैं। रविकांत ने बताया कि इलाके में गुलदार कई बार दिखाई दिया है जिस से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।