March 26, 2023

कस्बे मे स्कूलों व मदरसों में सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण बड़ी धूमधाम से मनाया गया

तसलीम आलम / सनसनी सुराग न्यूज 

74 वे गणतंत्र दिवस पर झिंझाना थाना प्रभारी अनिल कपरवान वे एसएसआई प्रमोद कुमार, यूनुस खान, सुशील कुमार कस्बा इंचार्ज समस्त स्टाफ क मौजूद रहा 8:30 ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत झिंझाना मे अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार,वे वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम ध्वजारोहण किया। व समझ स्टाफ मौजूद रहा ।अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर स्वच्छ सुंदर रहे कस्बा हमारा कूड़े को निस्तारण करने के बारे में जानकारी दी। शपथ दिलाते हुए योगेंद्र कुमार अधिशासी अधिकारी। नगर पंचायत कार्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस पर लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष की तरफ से समाज सेवक आदमियों को सम्मानित किया गया है।

 

 

कस्बे के मेन बाजार स्थित होली कलर चौक पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद संगल साथ में झिंझाना थानाध्यक्ष अनिल कपरवान, आर्य समाज के प्रबंधक अशोक बहादुर, वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम,नौशाद ठेकेदार, झिंझाना थाना अनिल कपरवान, कस्बा इंचार्ज सुशील कुमार, एसआई यूनुस खान, के द्वारा ध्वजारोहण किया।
मोहल्ला मनिहारान छोटे-छोटे बच्चों ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया। अबूबकर आलम,अब्दुर रहमान, उवेश,हमजा, साद, लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंकज चोहान व सभी पत्रकार बंधु का जोरदार स्वागत किया ।और ध्वजारोहण किया। यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है अच्छी समझ और सोच अपने बच्चों को दे जिससे वह सही राह पर चले।
मोहल्ला तलाई मदरसा इस्लामिया नूरिया के प्रबंधक हाफिज वकीलउर्र रहमान, हाशिम कुरैशी मुफ्ती आजम, वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम,सभासद मेहरबान कुरैशी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद सिंगल,ने ध्वजारोहण किया।

 

झिंझाना करनाल रोड पर स्थित एसडीएस कान्वेंट स्कूल स्कूल का समस्त स्टाफ के द्वारा ध्वजारोहण किया गया किया। कस्बे के H.P गैस एजेंसी के प्रबंधक अजय बंसल जी के यहां व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम लाल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद संगल नरेंद्र कुमार अग्रवाल के द्वारा व्यापार मंडल का युवा अध्यक्ष बंटी को बनाया गया। H.P गैस एजेंसी के समस्त स्टाफ के द्वारा ध्वजारोहण किया है।

 

 

 

 

 

 

कस्बे के मदरसे जामियातुस सालिहातुत तययिबात मैं 74 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में थाना झिंझाना SHO अनिल कपरवान, कस्बा इंचार्ज सुशील कुमार, पूर्व चेयरमैन राकेश गोयल,उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद सिंगल, वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम, स्कूल के प्रबंधक मौलाना तय्यब कारी रशीद ने ध्वजारोहण किया। स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

SHO अनिल कपरवान ने कहा कि मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं यह कक्षा 5 है मदरसे में दीनी तालीम के साथ हिंदी इंग्लिश की तालीम भी दी जाती है मदरसे के बच्चों ने अच्छे अच्छे कार्यक्रम किए देशभक्तिभक्ति गीत गायें। कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे नौशाद कुरेशी, हाफिज इरशाद हाफिज अयूब, अधिक संख्या में मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *