दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत की स्मृति में लगाया गया स्वास्थ्य कैंप, 400 से अधिक ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

  • उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

 

ग्राम पंचायत थाती धनारी की तरफ से देश के प्रथम CDS रहे जनरल बिपिन रावत जी की स्मृति में आज कनिष्क अस्पताल के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपली धनारी में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य कैंप में धनारी क्षेत्र के 480 लोगों ने स्वास्थ्य कैंप का लाभ लिया।

कनिष्क अस्पताल से आई हुई डॉक्टरों की टीम ने धनारी क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें 6 डॉक्टरों सहित 25 लोगों की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपली कैंप में मौजूद रही।

इस स्वास्थ्य कैंप का आयोजन ग्राम प्रधान थाती तनुजा चौहान द्वारा करवाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, चंदन सिंह राणा भाजपा नेता, सुकेश नौटियाल भाजपा नेता, जगपाल सिंह रावत भाजपा नेता, जगमोहन सिंह चौहान सामाजिक कार्यकर्ता, मौजूद रहे।

कैंप में बीपी ,शुगर, ब्लड जांच, और दवाइयां सारी सुविधा निशुल्क दी गई।

कनिष्क अस्पताल के संस्थापक डॉ मुकेश कुमार गुप्ता एवं सहसंस्थापक डॉ रितु गुप्ता के के निर्देशानुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया। कैंप में टोटल 480 लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षक किया गया जिसमें बीपी शुगर HB एवं सभी प्रकार की जांचों का निशुल्क किया गया एवं निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। कनिष्क अस्पताल की टीम में डॉक्टर दीपेन पटेल जनरल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संदीप ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉक्टर सत्य स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं नितेश फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैंप में मौजूद रहे।

कनिष्क अस्पताल के सहायक प्रबंधक गिरवीर सिंह असवाल जी ने बताया कि कनिष्क अस्पताल समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते रहते हैं एवं कनिष्क अस्पताल की सह संस्थापक डॉक्टर रितु गुप्ता द्वारा अन्य प्रकार के भी कहीं सामाजिक कार्य किए जाते है। जैसे बालिका शिक्षा हेतु एवं ग्रामीण स्वास्थ्य हेतु शहरी स्वास्थ्य हेतु हेतु एवं समय-समय पर डॉक्टर रितु गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य जागरूक अभियान भी चलाए जाते हैं।

Leave a Reply