पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस, घरो से बाहर निकले लोग…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में जहां बारिश कहर बनकर बरस रही है तो वहीं प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोग घरों से बाहर निकल गये।  हालांकि भूकंप से किसी तरह की कोई जान माल की नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ मे रविवार शाम 6 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। जिले में लगातार आ रहे हल्के भूकंप से लोग दहशत में है।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जिला भूकंप के लिहाज से जोन फाइव में आता है। इसके बावजूद इन क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में पहाड़ों को तोड़ने के लिए विस्फोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो संवेदनशील क्षेत्रों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

Leave a Reply