राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रांगण में आरोग्य भारती के तत्वावधान में प्राणायाम प्रबोधन व अभ्यास कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा/सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को राजकीय पशु चिकित्सालय कांधला के प्रांगण में आरोग्य भारती के तत्वावधान में प्राणायाम प्रबोधन व अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आरोग्य भारती (मेरठ प्रान्त) के प्रान्तीय अध्यक्ष इंo राम औतार तायल ने विभिन्न प्राणायाम जैसे सौम्य/ पूरक/कुम्भक प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम , अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम , उदगीथ प्राणायाम व तीव्र भस्त्रिका प्राणायाम क्यों करें , कब करें , कैसे करें विषय पर विस्तार से चर्चा की व इन सभी प्राणायामों का अभ्यास कराया ।
कार्यक्रम में 6 बालिकाओं , 30 बालकों व 20 पुरुषों ने भाग लिया ।

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में खंड संघचालक माननीय रवि जैन जी व नगरकारवाह श्रीमान नीरज गुप्ता जी कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 रणवीर सिंह, श्री राम शाखा के गण शिक्षक श्री विजय कुमार जी,मुख्य शिक्षक श्री गौरव सैनी, पूर्व प्रधान नीरज मालिक, पूर्व सभासद संजय मित्तल व राजेंद्र वर्मा, शामली जिला पर्यावरण सह संयोजक नवीन मालिक, आचार्य राजेंद्र सिंह जी, राजीव शर्मा ,नवनीत जैन, चरण सिंह सैनी,गौरव वर्मा, ब्रिजेश अग्रवाल, पंकज यादव,विपिन चौहान,सुशील वशिष्ठ, शशि काकरान,अनुज सैनी।आदि विशेष सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

Leave a Reply