Navy Jobs: अगर आप इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना की ओर से ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है । इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी हासिल किया हो। ट्रेड्समैन मेट के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। भर्ती में चयनित होने के वाले उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक प्रतिमाह प्रदान किये जाएंगे।
कैसे होगा चयन
इसमें चयनित होने के लिए उम्मीदवारों की पहले स्क्रीनिंग की जायेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको अलॉटमेंट लेटर जारी किये जायेंगे। अभ्यर्थियों को अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले karmic.andaman.gov.in/HQANC पर जाएं।
- अब Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Recruitment for the post of Tradesman Mate, Headquarters, Andaman and Nicobar Command लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार मांगी गयी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।