शामली नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा नई टंकी कम्पांऊड काका नगर में किया गया वृक्षारोपण

पंकज वालिया/सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

नगरीय निकायो में वर्ष 2023-2024 में वृक्षारोपण हेतु निकायवार आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 22-07-2023 दिन शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल जी द्वारा नई टंकी कम्पांऊड काका नगर शामली में वृक्षारोपण किया गया। माननीय अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिये गये निर्देशो का पालन करते हुए अपने सम्बोधन में वृक्षारोपण करते हुए बताया गया कि वृक्षारोपण करने से बुनियादी लाभ है जैसे कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हुए छोडी गई कार्बन डाइ-ऑक्साइड को अवशोषित करते है। हालंकि पेड न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते है बल्कि यह प्रकिया प्रकृत्ति में सुंतुलन बनाए रखती है साथ ही फल, रबर, लकडी, फाइबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते है।

 

 

प्लान्ट परिसर में चिन्हित खाली पड़ी भूमि को देखा गया एवं उक्त भूमि पर शासन की मंशा के अनुरूप दृष्टिगत वृहद स्तर पर वृक्षरोपण की कार्यवाही किये जाने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पौधे को नियमित पानी देने हेतु पानी की व्यवस्था जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने निर्देश दिये गये। उक्त स्थल की विशेष साफ सफाई कर ब्यूटी स्पॉट एरिये के रूप में विकसित कराने एवं वृक्षारोपण के क्रम में सोन्दर्यकरण किये जाने के उददेश्य से पार्को को विकसित करने सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित किया गया।
इस अवसर पर श्री अरविन्द संगल जी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शामली, अधिशासी अधिकारी श्री रामेन्द्र सिंह, समस्त सभासद श्री रामनिवास, तथा पालिका के सहायक अभियन्ता श्री विशाल तोमर, अवर अभियन्ता श्रीकान्त राना, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री आदेश सैनी, श्रीमति राखी यादव, राजस्व निरीक्षक श्री तेजपाल सिंह, लिपिक श्री अनिल कुमार, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री अमित शर्मा, श्री साजिद, श्री दीपक, श्री अरविन्द, श्री अनिल कुमार, श्री आशु, आदि उपस्थित रहे।

प्रदीप कुमार(लिपिक)
सामान्य कार्यालय

 

Leave a Reply