हेल्पएज इंडिया मोरी और एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत हनोल में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। समाज सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम सेमवाल द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य बताते हुए जानकारी दी गई कि केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर डॉक्टर माधव गोदारा, फार्मासिस्ट चेतन राणा, भगवान सिंह और ग्रामीण मौजूद रहे।