मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार के निर्देशों के क्रम में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार, उत्तरकाशी में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्वेता राणा चौहान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी की उपस्थित में किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी द्वारा उपस्थित आमजनमानस, हेल्थ वर्कर एवं आशा कार्यकत्रियों को सीमित परिवार के फायदों एवं वृह्द परिवार के क्या नुकसान हैं, के परिपेक्ष में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों एवं हेल्थ वर्करों से अपील की गई कि आम जनमानस को परिवार नियोजन सेवाओं का वृह्द प्रचार प्रसार किया जाए। उनके द्वारा सभी उपस्थित आशा कार्यकत्रियों एवं काउंसलरों से अपील की गई कि ग्राम स्तर तक लक्ष्य दंपती एवं उनके परिवार के सदस्यों की वृह्द रूप से काउंसलिंग की जाए। इसके साथ ही परिवार नियोजन के सभी साधनों की वृह्द जानकारी प्रदान की जाए।
प्रमुख अधीक्षक डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा उपस्थित आमजनमानस एवं हेल्थ वर्करों को जागरूक किया गया व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की इस वर्ष की थीम ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनायेंगे, खुशियों का विकल्प’’ से अवगत कराया गया। प्रमुख अधीक्षक द्वारा उपस्थित आमजनमानस को अवगत कराया गया कि उक्त पखवाड़ा समस्त जनपद में आज 11 जुलाई से आगामी 24 जुलाई, 2023 तक चलाया जायेगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क सेवाओं 102, 108 एवं 104 के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
डॉ0 शमा आफरीन स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला महिला चिकित्सालय के द्वारा सभी आशा कार्यकत्रियों से अनुरोध किया गया कि सभी लक्ष्य दंपती को गर्भावस्था के दौरान से ही परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। डॉ0 शमा आफरीन द्वारा दो बच्चों में अंतर रखने के फायदे एवं अंतर रखने के उपाय से अवगत कराया गया तथा लोगों को परिवार नियोजन के साधन गर्भ निरोधक गोली, पी0पी0आई0यू0सी0डी0, आई0यू0सी0डी0, अंतरा इंजेक्शन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं इनके उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रीति गौड़ सेमवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन0एच0एम0 हरदेव राणा, जिला समन्वयक,पी0सी0पी0एन0डी0टी, गिरीश व्यास, जिला आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल सिंह, परिवार नियोजन काउंसलर अंजू रमोला, सीमा अग्रवाल, राकेश उनियाल, प्रमोद नौटियाल, राम संजीवन नौटियाल एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।