राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आगामी 22 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा अल्बेंडाजोल 400mg दी जाएगी। इस दिन दवा से वंचित बच्चों को मॉपअप दिवस 29 अगस्त 2023 को यह दवा दी जाएगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित तैयारियों को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अंतिम रूप दिया गया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी.एस पांगती ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग सहित गैर-सरकारी संगठनों से अभियान को कामयाब बनाने हेतु सहयोग करने का आग्रह किया।
बैठक में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 दानिश जमाल एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के परामर्शदाता आशीष नेगी ने कृमि मुक्ति अभियान की रूपरेखा एवं महत्व पर जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 107700 बच्चों को कुमि मुक्ति की दवा पिलाये जाने का लक्ष्य है। जिसमें आशा केन्द्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय गैर शासकीय विद्यालयों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं शिक्षकों द्वारा दवाई खिलाई जाएगी, इस दिन छूटे हुए बच्चों को 29 अगस्त 2023 मापअप दिवस पर दवाइयां दी जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एस.रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला, प्लान इंडिया के अनुराग श्रीवास्तव एवं सुनयना भट्ट, रेणुका समिति की पवित्रा राणा सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।