उत्तरकाशी : आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत मोरी ब्लॉक में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला, 203 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के तहत ‘संकल्प सप्ताह की शुरूआत में मोरी ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। ‘संपूर्ण स्वास्थ्य एक संकल्प‘ की थीम पर आधारित इस मेले में स्वास्थ्य से जुड़े सूचकांकों पर मोरी ब्लॉक के बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प व्यक्त करते हुए एबीपी कार्यक्रम को कायमाब बनाने में सभी क्षेत्रवासियों से एकजुट हो सहयोग करने की अपील की गई। इस स्वास्थ्य मेले में 203 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर स्वरूप व समग्र विकास की दिशा में सबकी आकांक्षाएं , सबका विकास जैसी अवधारणा को दूरस्थ क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर आज संकल्प सप्ताह स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएस पंवार द्वारा रिबन काटकर किया गया।

मोरी ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में भी स्वास्थ्य मेले लगाए गए। स्वास्थ्य मेले में प्रमुख रूप से लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनायी गयी। स्वास्थ्य मेले में यमुना वैली के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गैर संचारी रोगों की जांच, टीबी जांच, नेत्र परीक्षण, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, हिमोग्लोबिन की जांच आदि की निःशुल्क जांच की गई। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही टीबी कार्यक्रम के अन्तर्गत निक्षय मित्रों एवं टीबी चैंपियनों को ब्लॉक प्रमुख एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र आंवटित किये गये।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश चंद आर्य, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.नितेश रावत, डा.फराज खान, डा. विभोर जैन, सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामवासी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

संकल्प सप्ताह के तहत बुधवार को पोषण मेले का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply