सेंट. आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया

पंकज कुमार वालिया सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

दिनांक : 31-10-2023
शामली

सेंट. आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तेजेंद्र निर्वाल जी ने सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उन्होंने सदैव देश की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य किया।

 

उनके प्रयास से सभी रियासतें और रजवाड़े एक झंडे में समा गए और इस झंडे को हम तिरंगा कहते हैं। इसका श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल जी को जाता है उनके इस प्रकार के दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण और उनके भारत के एकीकरण के महान योगदान के कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। इसलिए उनके जन्मदिवस को हम राष्ट्रीय एकता पर्व के रूप में मनाते है। इसके उपरांत स्कूल के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने सत्य निष्ठा से देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा को बनाए रखने में समर्पित रहने की शपथ ग्रहण की।

 

सरदार वल्लभभाई पटेल जी के देश की एकता एवं अखंडता के सपनों को साकार करने के लिए सेंट. आर. सी. कान्वेंट स्कूल के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा एक “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।

 

 

 

जिसका शुभारंभ शामली के हनुमान धाम से किया गया। “चलो उठो भागों दौड़ो जब तक है हिम्मत जीना न छोड़ो”, यह विचार नगर पालिका चेयरमैन श्री अरविन्द संगल जी ने “रन फॉर यूनिटी” के अवसर पर हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किया। इस मैराथन दौड़ में 200 से ज्यादा प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।

 

 

इस दौड़ में हनुमान टिल्ले से सर्वप्रथम एकता की मशाल को अरविन्द संगल जी द्वारा प्रज्वलित करके कुछ दूरी तक दौड़े और वर्मा मार्केट के नजदीक आकर मशाल को नगर अध्यक्ष मीनू संगल जी को सौंपा, तत्पश्चात नगर अध्यक्ष जी ने मशाल वी वी इंटर कॉलेज के पास जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी जी को और फव्वारे के पास जाकर पुनीत द्विवेदी जी ने मशाल स्कूल प्रधानाचार्य उज़्मा ज़ैदी जी को सौंपा इसके पश्चात प्रधानाचार्या उज़्मा ज़ैदी जी ने मशाल को लेकर रन फॉर यूनिटी का नेतृत्व किया। प्रतिभागी फव्वारा चौक से गुजरते हुए गीतों के माध्यम से शामली के सभी निवासियों को आपस में एकता बनाए रखने एवं देश की प्रति एकजुट रहने का संदेश देने का प्रयास करते हुए विजय चौक पर पहुंचकर इस दौड़ का समापन किया गया।

 


इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उज़्मा ज़ैदी, उप प्रधानाचार्य रविंद्रपाल सिंह मलिक, नगर अध्यक्ष मीनू संगल जी, पुनीत द्विवेदी, दामोदर सैनी, पीयूष सैनी , राजेंद्र मादलपुर, सत्यपाल भूरा, राजकुमार शर्मा, अनुराग शर्मा जी, सचिन जैन, रोहित विश्वकर्मा, सतीश धीमान, पंकज कश्यप, योगेंद्र निर्वाल, सुख चैन वालिया, नितिन गोयल, तेजस्वी पवार, रवि विश्वकर्मा, नीरज जाटव, अध्यक्ष सिलावर फौजी, अरविंद शर्मा, नरेश पंत, विशाल तायल, अभिनव मलिक, अरविंद चौधरी, अजय गोयल, मनीष मित्तल, मनोज मैनवाल, हर्षित मित्तल, अनुपम मित्तल, पंकज गोयल, रवि हुड्डा, पीटीआई अश्वनी, किरणपाल, पूजा, अंजु मलिक, अंजू पवार, बनीता खैवाल, भावना शर्मा, सुरक्षा, अंजू पंवार, अनीता वत्स, नेहा, ऋषिका, रिया सैनी, शालिनी गर्ग, शैली आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ दौड़ में प्रतिभा कर एकता का संदेश प्रसारित करने में अपना सहयोग प्रदान किया।

उज़्मा ज़ैदी
प्रधानाचार्या
सेंट. आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल, शामली

 

 

Leave a Reply